क्रिकेट इतिहास में सबसे छोटे खिलाड़ी कौन हैं? ऐसा माना जाता है की जो खिलाड़ी लंबे और थाड़े होते हैं वो ही क्रिकेट खेल सकते हैं। लेकिन हमने इस खेल में ऐसे खिलाड़ी देखे हैं जो छोटे कद के होने के बावजूद भी महान खिलाड़ी बने। बल्कि ऐसे खिलाड़ी लंबाई में काफी छोटे थे। हम भी आपके लिए लाये हैं ऐसे 11 खिलाड़ी जिनकी लंबाई काफी कम थी। #11 सुनील गावस्कर 5 फुट 5 इंच सुनील गावस्कर बैटिंग के महान दिग्गज रहे चुके हैं। उन्होने अपने टाइम में सबसे खतरनाक बॉलिंग अटैक झेला है। उन्होने उस समय का सबसे खतरनाक बॉलिंग आक्रमण, वेस्ट इंडीज की बॉलिंग का भी सामना किया था। वेस्ट इंडीज के खिलाफ उनका औसत 65.45 का रहा। उन्होने एक सीरीज़ में सबसे ज़्यादा 774 रन भी वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ बनाए थे।