#3 विनोद कांबली
विनोद कांबली के बारे में कहा जाता है वो सचिन के अलावा मुंबई से आने वाले दूसरे ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें टीम इंडिया का सबसे हुनरमंद खिलाड़ियों का दर्जा दिया जा सकता है। हांलाकि उनमें अनुशासन की कमी थी जिसकी वजह से वो सचिन की तरह महान खिलाड़ी नहीं बन पाए। साल 2000 में कांबली का क्रिकेट करियर पूरी तरह ख़त्म हो गया था। इसके बाद उन्होंने फ़िल्मों में अपनी किस्मत आज़माई। सुनील शेट्टी के साथ उन्होंने ‘अनर्थ’ फ़िल्म में काम किया था। ये फ़िल्म फ़्लॉप रही और कांबली का फ़िल्मी करियर शुरु होते ही ख़त्म हो गया।
#4 कपिल देव
कपिल देव भारत के महानतम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। 1980 के दशक में उन्हें हरियाणा हुर्रिकेन कहा जाता था, क्योंकि उन्होंने पेस बॉलिंग में काफ़ी कामयाबी हासिल की थी। एक वक़्त था जब भारत सिर्फ़ स्पिन गेंदबाज़ी के लिए जाना जाता था, लेकिन कपिल ने इस मिथक को तोड़ कर रख दिया। उन्होंने भारत को पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलाया था। कपिल ने कई फ़िल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभाए हैं। इनमें ‘इक़बाल’, ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘स्टंप्ड’ शामिल हैं
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं