#5 सैय्यद किरमानी
एमएस धोनी से पहले भी भारत में एक मशहूर विकेटकीपर हुए हैं, इनका नाम है सैय्यद किरमानी। उन्होंने भी टीम इंडिया के लिए स्टंप के पीछे काफ़ी योगदान दिया है। साल 1983 के वर्ल्ड कप के दौरान वो टीम इंडिया का हिस्सा थे। इसके अलावा वो कपिल देव की यादगार 175 रन की पारी के दौरान उनके साझेदार थे। 1985 की फ़िल्म ‘कभी अजनबी थे’ में उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने मलयालम मूवी ‘माज़हाविलिनाथ्थम वारे’ में भी छोटा सा रोल किया था।
#6 संदीप पाटिल
जिस हीरो ने ‘कभी अजनबी थे’ मूवी में सैय्यद किरमानी के साथ एक्टिंग की थी वो थे मशहूर क्रिकेटर संदीप पाटिल। ये संदीप की पहली और आख़िरी फ़िल्म थी। उस वक़्त फ़िल्म के निर्माता ये जानने की कोशिश कर रहे थे कि 2 क्रिकेट खिलाड़ी एक फ़िल्म को हिट बना सकते हैं या नहीं। हांलाकि फ़िल्ममेकर की ये कोशिश नाकाम रही और मूवी बॉक्स ऑफ़िस पर औंधे मुंह गिर गई। पाटिल ने भी फ़िल्मों में एक्टिंग से तौबा कर ली।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं