#11 एस श्रीसंत
पूर्व क्रिकेटर सांथाकुमारन श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। साल 2007 की आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के फ़ाइनल में उन्होंने मिस्बा-उल-हक़ का कैच लेकर भारत को ख़िताब दिलाने में मदद की थी। बाद में आईपीएल स्पॉट फ़िक्सिंग के आरोप में उन्हें आजीवन प्रतिबंध झेलना पड़ा था। क्रिकेट करियर ख़त्म होने के बाद उन्होंने कई टीवी शो और फ़िल्मों में किस्मत आज़माई। उन्होंने बॉलीवुड फ़िल्म ‘अकसर-2’ और मलयालम फ़िल्म ‘टीम-5’ में एक्टिंग की है।
#12 युवराज सिंह
युवराज सिंह ने भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप, आईसीसी वर्ल्ड टी-20 और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का ख़िताब दिलाने में अपना अहम योगदान दिया है। क्रिकेट की दुनिया में आने से पहले युवराज सिंह ने साल 1992 में पंजाबी मूवी में बतौर चाल्ड आर्टिस्ट काम किया था। इन फ़िल्मों के नाम थे ‘पट्ट सरदारन दे’ और ‘मेंहदी शगना दी’।
नोट- हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, पार्थिव पटेल, इरफ़ान पठान, मोहम्मद क़ैफ़, नवजोत सिद्धू और जवागल श्रीनाथ ने ‘मुझसे शादी करोगी’ मूवी में बेहद छोटा सा रोल निभाया था। सचिन तेंदुलकर ने अपनी बायोपिक फ़िल्म में काम किया था, इन सभी क्रिकेटर्स को हमने इस लिस्ट में शामिल नहीं किया है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं