आईपीएल के 12 साल पूरे हो गए हैं। आज ही के दिन साल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल का पहला मुकाबला खेला गया था। आईपीएल इतिहास के पहले मुकाबले में ब्रेंडन मैक्कलम ने 158 रनों की जबरदस्त विस्फोटक पारी खेली थी। मैक्कलम की उस पारी ने पूरे आईपीएल की लय बना दी थी और तब से लेकर अभी तक आईपीएल ने सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं।
ये भी पढ़ें: IPL के 12 साल पूरे, आज ही के दिन 2008 में खेला गया था पहला मैच
आईपीएल के 12 साल पूरे हो गए हैं और इन 12 सीजन में आईपीएल में कई प्रमुख घटनाएं हुईं। आज हम आपको उन्हीं 12 प्रमुख घटनाओं के बारे में बताएंगे जो आईपीएल में अभी तक हुई हैं। तो आइए जानते हैं वो कौन-कौन सी प्रमुख घटनाएं हैं।
1.ब्रेंडन मैक्कलम का पहले ही मैच में तूफानी शतक
केकेआर की तरफ से खेलते हुए आईपीएल इतिहास के पहले मैच में ब्रेंडन मैक्कलम ने जबरदस्त शतक लगाया था। उन्होंने सिर्फ 73 गेंद पर 158 रनों की जबरदस्त विस्फोटक पारी खेली थी। मैक्कलम ने अपनी पारी में 13 छक्के और 10 चौके लगाए थे। ये आईपीएल इतिहास का पहला शतक था और मैक्कलम की उस पारी की बदौलत केकेआर ने शानदार जीत हासिल की थी।
2. हरभजन सिंह का श्रीसंत को थप्पड़ मारना
आईपीएल के पहले सीजन में हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस और श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा थे। दोनों टीमों के बीच एक मैच के बाद हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था, जिसकी वजह से उन्हें बाकी बचे मैचों के लिए बैन कर दिया गया था।
3.राजस्थान रॉयल्स ने जीता पहले सीजन का खिताब
आईपीएल इतिहास का पहला खिताब राजस्थान रॉयल्स ने जीता था। शेन वॉर्न की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स ने उस सीजन सबको चौंकाते हुए शानदार जीत हासिल की थी।
4. दक्षिण अफ्रीका में 2009 के आईपीएल सीजन का आयोजन
3 मार्च 2009 को पाकिस्तान में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर आतंकी हमला हुआ था और 2009 में ही भारत में लोकसभा चुनाव होने थे। इसीलिए 24 मार्च 2009 को बीसीसीआई ने अधिकारिक तौर पर ऐलान किया कि आईपीएल के दूसरे सीजन का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में होगा। सुरक्षा की दृष्टि से ये फैसला लिया गया।