5.आईपीएल में शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने मनीष पांडे
मनीष पांडे आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर थे। उन्होंने ये कारनामा दूसरे सीजन में किया था। 21 मई 2009 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने जबरदस्त शतक लगाया था। मनीष पांडे ने सिर्फ 73 गेंद पर नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी।
6.रविंद्र जडेजा आईपीएल 2010 से बैन
जडेजा आईपीएल के पहले दो सीजन राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन 2010 के सीजन से पहले उन्होंने दूसरी टीमों से डील करने की कोशिश की। इसीलिए उन्हें 2010 के आईपीएल सीजन से बैन कर दिया गया।
7.ललित मोदी को आईपीएल से किया गया सस्पेंड
आईपीएल की शुरुआत ललित मोदी ने ही की थी, 2010 में उन्हें भारतीय क्रिकेट के सभी पदों से निलंबित कर दिया गया। उन पर आर्थिक मामलों में गड़बड़ी का आरोप लगा था और इसकी वजह से ही उन पर बैन भी लगा दिया गया।