अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट फॉर्मेट को इस खेल की रीढ़ समझा जाता है। यही वो पहला फॉर्मेट था जिसको सबसे पहले मार्च 1877 में खेला गया था, और आगे के कुछ सालों में हर देश के खिलाड़ियों ने इसी फॉर्मेट के जरिये इस खेल की बारीकियों को समझा था। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज चार्ल्स बैनरमैन के बल्ले इस फॉर्मेट का पहला शतक निकला था। जिन्होनें मैच की पहली पारी में 169* की पारी खेली थी।
उसके बाद से इस फॉर्मेट में शतकों का सिलसिला शुरू हुआ था, लेकिन डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बैनरमैन बने। टेस्ट क्रिकेट को शुरू हुए करीब 143 साल हो चुके हैं। इस दौरान विश्व में ऐसे सिर्फ 107 बल्लेबाज हुए हैं जिन्होनें अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ने का कारनामा किया है।
इनमें से 15 खिलाड़ी भारतीय हैं जो डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने में सफल रहे हैं। आज हम इस आर्टिकल में इन्हीं 15 खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे।
1. लाला अमरनाथ (1933)
भारत की ओर से डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज लाला अमरनाथ थे। अपने टेस्ट करियर में इनके नाम एक ही शतक जो इन्होनें इंग्लैंड के विरुद्ध दिसंबर 1933 में मुंबई में बनाया था। इस मुकाबले में भारत की दूसरी में अमरनाथ ने 21 चौकों की मदद से 118 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 9 विकेटों से मात दी थी।
2. दीपक शोधन (1952)
दिसंबर 1952 में भारतीय बल्लेबाज दीपक शोधन ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। इस मैच में शोधन के बल्ले से शतक निकला था। उन्होंने भारत की पहली पारी में 15 चौकों की मदद से 110 रन बनाए थे। दोनों टीमों के बीच कोलकाता में खेला गया ये मुकाबला रद्द रहा था। शोधन ने अपने तीन मैचों के टेस्ट करियर में एक शतक की मदद से 181 रन बनाये थे। 33)