ENGvIND: 150 रन इस विकेट पर बढ़िया स्कोर था-युजवेंद्र चहल

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में हार के बाद युजवेंद्र चहल ने कहा है कि 150 का स्कोर इस विकेट पर बढ़िया स्कोर था और इसका बचाव किया जा सकता था। चहल ने कहा कि अगर आखिर के ओवरों में 2-3 छक्के नहीं लगे होते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। युजवेंद्र चहल ने कहा कि विकेट तेज गेंदबाजों को मदद कर रही थी। पिच पर अच्छा बाउंस था इसलिए कोई भी टीम पावरप्ले में रन नहीं बना पा रही थी। आप कह सकते हैं कि अगर आखिर में 2-3 छक्के नहीं लगे होते तो हम 150 के स्कोर का बचाव कर सकते थे। चहल ने कहा कि ब्रेक के दौरान हम बिल्कुल मान कर नहीं चल रहे थे कि 20-30 रन कम बने हैं। जब हमने 150 का स्कोर बना लिया तो सोचा कि इस विकेट पर इतना स्कोर बढ़िया है और हम इसका बचाव कर सकते हैं। हमें बिल्कुल भी नहीं लगा कि 170-180 का स्कोर बनना चाहिए था क्योंकि विकेट एकदम अलग था। गेंद बल्ले पर सही तरह से नहीं आ रही थी। युजवेंद्र चहल ने कहा कि इस बार इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कुलदीप यादव के सामने संभलकर बल्लेबाजी की। उन्होंने उसके ओवर में शॉट खेलने की कोशिश नहीं की केवल आखिरी ओवर में ही रिस्क लिया। चहल ने कहा कि अगर 150 के स्कोर पर भी हम मैच को आखिरी ओवर तक ले गए तो इसका मतलब हमने शानदार खेल दिखाया। गौरतलब है भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 148 रनों का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लिश टीम के लिए एलेक्स हेल्स ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 58 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इंग्लैंड को जीत से नहीं रोक सके। तीसरा और अंतिम मैच रविवार को ब्रिस्टल में खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor