अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट फॉर्मेट को इस खेल की रीढ़ समझा जाता है। यही वो पहला फॉर्मेट था जिसको सबसे पहले मार्च 1877 में खेला गया था, और आगे के कुछ सालों में हर देश के खिलाड़ियों ने इसी फॉर्मेट के जरिये इस खेल की बारीकियों को समझा था।
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज चार्ल्स बैनरमैन के बल्ले से इस फॉर्मेट का पहला शतक निकला था। उन्होनें मैच की पहली पारी में 169* की पारी खेली थी। उसके बाद से इस फॉर्मेट में शतकों का सिलसिला शुरू हुआ था। इसके बाद कई खिलाड़ी रहे जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने का कारनामा किया।
16 भारतीय खिलाड़ी हैं जो डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने में सफल रहे हैं। आज हम इस आर्टिकल में इन्हीं 16 खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे।
डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 16 भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट
1. लाला अमरनाथ (1933)
भारत की ओर से डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज लाला अमरनाथ थे। अपने टेस्ट करियर में इनके नाम एक ही शतक है जो इन्होने इंग्लैंड के विरुद्ध दिसंबर 1933 में मुंबई में बनाया था। इस मुकाबले में भारत की दूसरी पारी में लाला अमरनाथ ने 21 चौकों की मदद से 118 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 9 विकेटों से मात दी थी।
2. दीपक शोदन (1952)
दिसंबर 1952 में भारतीय बल्लेबाज दीपक शोदन ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। इस मैच में शोधन के बल्ले से शतक निकला था। उन्होंने भारत की पहली पारी में 15 चौकों की मदद से 110 रन बनाए थे। शोधन ने अपने तीन मैचों के टेस्ट करियर में एक शतक की मदद से 181 रन बनाये थे।
3. एजी कृपाल सिंह (1955)
एजी कृपाल सिंह ने अपना टेस्ट डेब्यू नवंबर 1955 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया। अपने डेब्यू टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने एक भी बाउंड्री नहीं लगाई थी। ये मुकाबला बेनतीजा रहा था। कृपाल सिंह अपने करियर में 14 मुकाबले खेल पाए थे। जिसमें उन्होंने 28.10 की औसत से 422 (एक शतक, 2 अर्धशतक) रन बनाए थे।
4. अब्बास अली बेग (1959)
अब्बास अली बेग भी अपने टेस्ट करियर में सिर्फ एक शतक जड़ पाए थे। ये शतक उन्होंने अपने डेब्यू मैच (जुलाई 1959) में इंग्लैंड के विरुद्ध बनाया था। इस मैच में बेग ने दोनों पारियों में कुल 138 (पहली 26, दूसरी 112) रन बनाये थे। इस मैच में भारतीय टीम को 171 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
5. हनुमंत सिंह (1964)
हनुमंत सिंह ने फरवरी 1964 में अपने करियर का पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला। जिसमें उन्होंने भारत की पहली में 16 चौकों की मदद से 105 रन बनाए थे। ये मैच ड्रा रहा था।
6. गुंडप्पा विश्वनाथ (1969)
गुंडप्पा विश्वनाथ ने अपने 91 टेस्ट मैचों के करियर में 14 शतक और 15 अर्धशतक की मदद से 6080 रन बनाये थे। विश्वनाथ ने अपने टेस्ट करियर का आगाज नवंबर 1969 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध किया था। जिसमें विश्वनाथ (137) के बल्ले से इनके टेस्ट करियर का पहला शतक निकला था। ये मैच ड्रा रहा था।
7. सुरिंदर अमरनाथ (1976)
सुरिंदर अमरनाथ का क्रिकेट करियर ज्यादा बड़ा नहीं रहा था। इन्होनें अपने करियर में कुल 13 (10 टेस्ट, 3 वनडे) मुकाबले खेले थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी 1976 में अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए अमरनाथ ने भारत की दूसरी पारी में 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से 124 रन बनाये थे। भारतीय टीम को इस मुकाबले में 8 विकेटों से जीत मिली थी।
8. मोहम्मद अजहरुद्दीन (1985)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले आठवें भारतीय खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी 1985 में अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए अजहरुद्दीन ने मैच की पहली पारी में भारत की ओर से 110 रन बनाए थे।
9. प्रवीण आमरे (1992)
अपने टेस्ट करियर में एक शतक जड़ने वाले प्रवीण आमरे ने अपना पहला टेस्ट नवंबर 1992 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में आमरे ने भारत की पहली पारी में 103 रनों की शतकीय पारी खेली थी, जिसमें आमरे ने 11 चौके लगाए थे। ये मैच बेनतीजा रहा था।
10. सौरव गांगुली (1996)
भारत क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली भी अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। गांगुली ने जून 1996 में लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट करियर शुरू किया था। इस मैच में गांगुली ने 131 रनों की यादगार पारी खेली थी। हालांकि इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।
11. वीरेंदर सहवाग (2001)
भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने नवंबर 2001 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। जिसमें उन्होंने भारत की पहली पारी में 105 रनों का योगदान दिया था। जबकि दूसरी पारी में वो सिर्फ 31 रन ही बना सके थे। भारत को इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेटों से हराया था।
12. सुरेश रैना (2010)
सुरेश रैना ने अपने पहले टेस्ट मैच (जुलाई, 2010) में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए भारत की पहली पारी में 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 120 रन बनाए थे। लेकिन ये मैच ड्रा हो गया था। रैना अपने टेस्ट करियर में अभी तक एक ही शतक बना पाए हैं जो इस मैच में आया था।
13. शिखर धवन (2013)
शिखर धवन इस वक्त भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि धवन ने अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मार्च 2013 में खेला था। इसमें उन्होंने भारत की पहली पारी में 187 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। ये मैच भारत ने 6 विकेटों से जीता था।
14. रोहित शर्मा (2013)
मौजूदा समय में सफ़ेद गेंद क्रिकेट में इनसे खतरनाक बल्लेबाज किसी भी दूसरी टीम में नहीं है। रोहित ने अपने टेस्ट करियर का आगाज नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडेन गार्डेन के मैदान पर किया था। इस मैच में रोहित ने 177 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में रोहित के बल्ले से 23 चौके और 1 छक्का निकला था। इस मैच में भारत ने विंडीज को एक पारी व 51 रनों से मात दी थी।
15. पृथ्वी शॉ (2018)
युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत टेस्ट मैच से की थी। जिसमें उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 134 रनों की शतकीय पारी खेली थी। भारत ने इस मैच को 1 पारी और 272 रनों से जीता था और पृथ्वी को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी मिला था।
16.श्रेयस अय्यर (2021)
इस लिस्ट में 16वें नंबर पर युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं। श्रेयस अय्यर ने कानपुर टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर ये उपलब्धि हासिल की। श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाए।