6. गुंडप्पा विश्वनाथ (1969)
गुंडप्पा विश्वनाथ ने अपने 91 टेस्ट मैचों के करियर में 14 शतक और 15 अर्धशतक की मदद से 6080 रन बनाये थे। विश्वनाथ ने अपने टेस्ट करियर का आगाज नवंबर 1969 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध किया था। जिसमें विश्वनाथ (137) के बल्ले से इनके टेस्ट करियर का पहला शतक निकला था। ये मैच ड्रा रहा था।
7. सुरिंदर अमरनाथ (1976)
सुरिंदर अमरनाथ का क्रिकेट करियर ज्यादा बड़ा नहीं रहा था। इन्होनें अपने करियर में कुल 13 (10 टेस्ट, 3 वनडे) मुकाबले खेले थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी 1976 में अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए अमरनाथ ने भारत की दूसरी पारी में 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से 124 रन बनाये थे। भारतीय टीम को इस मुकाबले में 8 विकेटों से जीत मिली थी।
8. मोहम्मद अजहरुद्दीन (1985)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले आठवें भारतीय खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी 1985 में अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए अजहरुद्दीन ने मैच की पहली पारी में भारत की ओर से 110 रन बनाए थे।