9. प्रवीण आमरे (1992)
अपने टेस्ट करियर में एक शतक जड़ने वाले प्रवीण आमरे ने अपना पहला टेस्ट नवंबर 1992 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में आमरे ने भारत की पहली पारी में 103 रनों की शतकीय पारी खेली थी, जिसमें आमरे ने 11 चौके लगाए थे। ये मैच बेनतीजा रहा था।
10. सौरव गांगुली (1996)
भारत क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली भी अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। गांगुली ने जून 1996 में लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट करियर शुरू किया था। इस मैच में गांगुली ने 131 रनों की यादगार पारी खेली थी। हालांकि इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।
11. वीरेंदर सहवाग (2001)
भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने नवंबर 2001 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। जिसमें उन्होंने भारत की पहली पारी में 105 रनों का योगदान दिया था। जबकि दूसरी पारी में वो सिर्फ 31 रन ही बना सके थे। भारत को इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेटों से हराया था।