12. सुरेश रैना (2010)
सुरेश रैना ने अपने पहले टेस्ट मैच (जुलाई, 2010) में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए भारत की पहली पारी में 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 120 रन बनाए थे। लेकिन ये मैच ड्रा हो गया था। रैना अपने टेस्ट करियर में अभी तक एक ही शतक बना पाए हैं जो इस मैच में आया था।
13. शिखर धवन (2013)
शिखर धवन इस वक्त भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि धवन ने अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मार्च 2013 में खेला था। इसमें उन्होंने भारत की पहली पारी में 187 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। ये मैच भारत ने 6 विकेटों से जीता था।
14. रोहित शर्मा (2013)
मौजूदा समय में सफ़ेद गेंद क्रिकेट में इनसे खतरनाक बल्लेबाज किसी भी दूसरी टीम में नहीं है। रोहित ने अपने टेस्ट करियर का आगाज नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडेन गार्डेन के मैदान पर किया था। इस मैच में रोहित ने 177 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में रोहित के बल्ले से 23 चौके और 1 छक्का निकला था। इस मैच में भारत ने विंडीज को एक पारी व 51 रनों से मात दी थी।
15. पृथ्वी शॉ (2018)
युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत टेस्ट मैच से की थी। जिसमें उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 134 रनों की शतकीय पारी खेली थी। भारत ने इस मैच को 1 पारी और 272 रनों से जीता था और पृथ्वी को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी मिला था।
16.श्रेयस अय्यर (2021)
इस लिस्ट में 16वें नंबर पर युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं। श्रेयस अय्यर ने कानपुर टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर ये उपलब्धि हासिल की। श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाए।