Most PKL Trophy as a coach : प्रो कबड्डी लीग में हिस्सा लेने वाली हर एक टीम का सपना होता है कि वो पीकेएल की ट्रॉफी जीते। इसके लिए उनके कोच पर काफी सारा दारोमदार होता है। प्रो कबड्डी लीग में जितना श्रेय टीम को जीतने पर मिलता है, उससे कहीं ज्यादा श्रेय उनके कोच को दिया जाता है। यही वजह है कि जब टीम अच्छा परफॉर्म कर रही होती है तो फिर कोच की तारीफ की जाती है। वहीं खराब खेल दिखाने पर कोच को बाहर कर दिया जाता है।
अभी तक पीकेएल में कुछ कोच ऐसे रहे हैं जिन्हें काफी सफलता हाथ लगी है। ऐसे में हम आपको उन दो कोच के बारे में बताते हैं जो एक से ज्यादा बार टाइटल अपने नाम कर चुके हैं।
2.संजीव बालियान - 2 बार
संजीव बालियान की अगर बात करें तो वो दो बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब कोच के तौर पर जीत चुके हैं। उन्होंने सबसे पहले पटना पाइरेट्स के कोच के तौर पर तीसरे सीजन के दौरान टाइटल जीता था। उसी सीजन परदीप नरवाल एक बड़े स्टार खिलाड़ी के तौर पर उभरकर सामने आए थे। पटना को पहला पीकेएल टाइटल जिताने का श्रेय संजीव बालियान को ही जाता है। इसके अलावा दूसरी बार उन्होंने जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ 9वें सीजन के दौरान खिताब जीता था। जयपुर ने पहले सीजन के बाद 9वें सीजन में जाकर दूसरा टाइटल जीता और इसमें संजीव बालियान का योगदान काफी अहम रहा था।
1.बीसी रमेश - 3 बार
बीसी रमेश प्रो कबड्डी लीग के सबसे सफल कोचों में से एक रहे हैं। उन्होंने अभी तक तीन बार पीकेएल की ट्रॉफी जीती है। दो बार हेड कोच रहते हुए और एक बार असिस्टेंट कोच के तौर पर वो टाइटल जीत चुके हैं। उन्होंने सबसे पहले छठे सीजन में बेंगलुरु बुल्स के असिस्टेंट कोच के तौर पर टीम को टाइटल जिताया था। इसके बाद बंगाल वारियर्स के कोच बने और टीम को सातवें सीजन में टाइटल जिता दिया। इसके बाद फिर बीसी रमेश पुनेरी पलटन के कोच बने और उनको भी 10वें सीजन के दौरान खिताब जिताया। इस तरह वो कोच के तौर पर अभी तक सबसे ज्यादा तीन बार पीकेएल का टाइटल जीत चुके हैं।