1. रोहित शर्मा - 35 गेंद
रोहित शर्मा भारत के आक्रामक ओपनर बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर भारत को बहुत से मैच जिताये हैं। रोहित शर्मा अभी तक टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 4 शतक जड़ चुके हैं और भारत की तरफ से सबसे तेज टी20 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है।
रोहित शर्मा ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 35 गेदों में अपना शतक पूरा किया था। उन्होंने इस मैच में 43 गेदों में 118 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 10 छक्के लगाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 274.41 का था।
Edited by सावन गुप्ता