1. सचिन तेंदुलकर (11 शतक)
सचिन तेंदुलकर एक समय अकेले भारतीय बल्लेबाजी की धुरी हुआ करते थे और उन्हीं के दम पर टीम ज्यादातर मैच जीतती थी। बैटिंग में एकमात्र उम्मीद वही हुआ करते थे लेकिन कई ऐसे मुकाबले थे जब उनकी बेहतरीन बैटिंग के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के आने से पहले वो भारत के विदेशी दौरों पर एकमात्र भरोसेमंद बल्लेबाज हुआ करते थे।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारत की तरफ से 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक लगाए हैं। उनके टेस्ट करियर में भारत को टेस्ट मैचों में 56 बार हार का सामना करना पड़ा। इन मैचों में सचिन ने 11 शतक लगाए।
Edited by सावन गुप्ता