2 भारतीय बल्लेबाज जो टी20 में कभी 0 पर आउट नहीं हुए

इरफान पठान अपने टी20अंतरराष्ट्रीय करियर में 0 पर आउट नहीं हुए
इरफान पठान अपने टी20अंतरराष्ट्रीय करियर में 0 पर आउट नहीं हुए

टी20 अंतरराष्ट्रीय के इतिहास में कई यादगार पारियां देखने को मिली है और बल्लेबाजों ने काफी अच्छे प्रदर्शन करके खुद को इस इतिहास का हिस्सा बनाया है। हालाँकि जहाँ एक तरफ बल्लेबाज जिस दिन बेहतरीन फॉर्म में होता है, उस दिन वह काफी नए रिकॉर्ड बनाता है, लेकिन काफी बल्लेबाज ऐसे भी हैं जो न चाहते हुए भी कई अनचाहे रिकॉर्ड बना जाते हैं।

इसी में शामिल है टी20 अंतरराष्ट्रीय में 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड आयरलैंड के केविन ओ'ब्रायन के नाम है, जो 12 बार 0 पर आउट हुए हैं। भारत की तरफ से यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा (6) के नाम है।

वैसे टी20 अंतरराष्ट्रीय में काफी बल्लेबाज ऐसे भी हैं, जो अपने करियर में एक बार भी 0 पर आउट नहीं हुए। अगर 10 से ज्यादा पारी खेलने की योग्यता तय करें तो विश्व में ऐसे 99 बल्लेबाज हैं, जो अभी तक 0 पर आउट नहीं हुए हैं। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के नाम है, जो 90 मैच की 80 पारियों में एक बार भी खाता खोले बिना आउट नहीं हुए हैं। भारत की तरफ से इस लिस्ट में सिर्फ दो ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 10 से ज्यादा पारियां खेली लेकिन कभी 0 पर आउट नहीं हुए।

रविचंद्रन अश्विन अभी तक 0 पर आउट नहीं हुए हैं
रविचंद्रन अश्विन अभी तक 0 पर आउट नहीं हुए हैं

भारतीय बल्लेबाज जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में खाता खोले बिना आउट नहीं हुए

इरफान पठान (24 मैच 14 पारियां)

2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने वाले इरफान पठान ने 2012 तक 24 मैच खेले, जिसकी 14 पारियों में उन्होंने 33* के सर्वाधिक स्कोर के साथ 172 रन बनाए और एक बार भी 0 पर आउट नहीं हुए। इस दौरान पठान ने गेंदबाजी में 28 विकेट भी हासिल किये।

रविचंद्रन अश्विन (46 मैच 11 पारियां)

2010 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने अपना आखिरी मुकाबला 2017 में खेला था। उन्होंने 46 मैच की 11 पारियों में 31* के सर्वाधिक स्कोर के साथ 123 रन बनाये और कभी 0 पर आउट नहीं हुए। इस दौरा अश्विन ने 52 विकेट भी लिए और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं।

Quick Links