# सचिन तेंदुलकर
विश्व क्रिकेट में बल्लेबाजी के लगभग सारे रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले सचिन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में भी काफी चौंकाने वाले रिकॉर्ड बनाये हैं। अपने वनडे करियर में 154 विकेट लेने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में विकेट लेने का रिकॉर्ड है। 5 दिसंबर 1990 को श्रीलंका के खिलाफ पुणे में सचिन तेंदुलकर ने रोशन महानामा को आउट करके यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उस समय सचिन की उम्र 17 साल 224 दिन थी।
इसके अलावा सचिन तेंदुलकर एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने आखिरी ओवर में दो बार 6 या उससे कम रनों का बचाव किया है। सचिन तेंदुलकर के नाम एशिया कप के एक संस्करण में स्पिनर के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड भी है। उन्होंने 2004 एशिया कप में 6 मैचों में 12 विकेट लिए थे। सचिन तेंदुलकर ने एक ही मैदान (कोच्चि) पर दो पारी में 5 विकेट का रिकॉर्ड भी बनाया है।