# भुवनेश्वर कुमार
भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 30 दिसंबर 2012 को चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था और पहली ही गेंद पर मोहम्मद हफीज़ को आउट करके चौंका दिया था।
भुवनेश्वर कुमार ने अभी तक भारत की तरफ से 114 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेले हैं, जिसमें उन्होंने 132 विकेट हासिल किये हैं और चार बार पारी में चार विकेट लेने के अलावा एक बार पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया है।
नोट - एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले आखिरी गेंदबाज फिलहाल श्रीलंका के महीश तीक्षणा हैं, जिन्होंने 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।
अभी तक वेस्टइंडीज और श्रीलंका के सबसे ज्यादा चार-चार गेंदबाजों ने वनडे करियर की पहली ही गेंद पर विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। दक्षिण अफ्रीका से तीन गेंदबाजों के नाम यह रिकॉर्ड है। इसके अलावा इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ज़िम्बाब्वे, केन्या और कनाडा के दो-दो एवं आयरलैंड, हांगकांग, नेपाल और बांग्लादेश के एक-एक गेंदबाज ने यह रिकॉर्ड बनाया है।