Indian Players Hit And Flop Performance: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी तैयारियों का जबरदस्त नमूना पेश किया है। इस मेगा इवेंट से ठीक पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड को अपनी घरेलू सरजमीं पर जबरदस्त अंदाज में मात देकर दावेदारी को मजबूत कर लिया है। बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में इंग्लैंड को 142 रन से हरा दिया।
भारत ने नागपुर, कटक के बाद अहमदाबाद में लगातार तीसरी जीत के साथ ही इंग्लैंड पर क्लीन स्वीप कर लिया। इस सीरीज को भारत ने 3-0 से अपने नाम किया। जिसमें भारत के कुछ खिलाड़ी सीरीज में सबसे बड़ा फैक्टर साबित हुए। तो कुछ खिलाड़ियों ने निराश किया। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं भारतीय टीम के इस सीरीज के 2 सबसे सुपरहिट और 2 सबसे सुपर फ्लॉप खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
भारत के 2 सुपरहिट खिलाड़ी
1.शुभमन गिल
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का जलवा रहा। उन्होंने इस पूरी सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया। दाएं हाथ के शुभमन गिल ने इस सीरीज में खेले 3 मैचों में 2 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 86.33 की औसत से 259 रन बनाए। वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज साबित हुए।
2.श्रेयस अय्यर
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई इस वनडे सीरीज के पहले मैच में आखिरी पलों तक स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम प्लेइंग-11 में नहीं माना जा रहा था। लेकिन टीम में जगह बनाने के बाद वो इस पूरी सीरीज में छाए रहे। इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने इस सीरीज में खेले 3 मैचों में 2 में अर्धशतक लगाने में सफल रहे। उन्होंने 60.33 की औसत से 181 रन बनाए।
टीम इंडिया के 2 सुपर फ्लॉप खिलाड़ी
1.मोहम्मद शमी
दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए करीब 15 महीनो के बाद वनडे फॉर्मेट में खेलने उतरे। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में मोहम्मद शमी से काफी उम्मीदें थी। लेकिन वो पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। उन्होंने इस सीरीज में खेले 2 मैचों में 95 गेंदों में सिर्फ 2 विकेट ले सके। इस दौरान शमी का औसत 52.00 का रहा। जो बहुत ही साधारण औसत कहा जा सकता है।
2.केएल राहुल
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में 40 रन की पारी जरूर खेली। लेकिन वो इस सीरीज के फ्लॉप खिलाड़ी में से एक रहे। उन्होंने इस सीरीज में खेले 3 मैचों की 3 पारियों में 17.33 की मामूली औसत से सिर्फ 52 रन बनाए। राहुल का ये प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चिंता की बात है।