2. बायोपिक्स पर अपनी राय रखने के लिए गौतम गंभीर को निशाना बनाया गया
गौतम गंभीर को उस वक्त सोशल मीडिया पर एम एस धोनी के प्रशंसकों के गुस्से का शिकार होना पड़ा जब उन्होंने एक मुद्दे पर अपनी राय रखनी चाही। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने बस इतना कहा था कि क्रिकेटरों की बजाय देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीर जवानों के ऊपर अगर बायोपिक फिल्में बनें तो ज्यादा अच्छा होगा।
उनका ये ट्टीट उरी में हुए आतंकी हमले के बाद आया था और ठीक उसी समय कप्तान धोनी की जिंदगी पर बनी बायोपिक फिल्म 'एम एस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी' रिलीज होने वाली थी। फिर क्या था, गंभीर के इस ट्वीट पर धोनी के प्रशंसक भड़क गए और ट्विटर उनके ट्वीट की आलोचना करने लगे। हालांकि बाद में गंभीर ने अपने ट्वीट के बारे में स्पष्टीकरण भी दिया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
Edited by Prashant Kumar