आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। इस लीग को 12 साल हो चुके हैं और अब तक इस लीग ने सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। आईपीएल में दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर खेलते हैं और इसी वजह से ये इतनी सफल लीग है।
आईपीएल में सभी बड़े खिलाड़ी खेलते हैं और इसी वजह से इसमें मुकाबला भी काफी रोमांचक होता है। ये मुकाबले इतने हाई-वोल्टेज होते हैं कि कई बार मैदान में खिलाड़ी भी अपना आपा खो देते हैं। अपने देश के लिए एक साथ खेलने वाले ये खिलाड़ी आईपीएल में आकर एक दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंदी बन जाते हैं।
ये भी पढ़ें: एक वनडे सीरीज में 10 विकेट और 250 से ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी
अभी तक कई बार ऐसा हुआ है जब भारतीय टीम के लिए एक साथ खेलने वाले खिलाड़ी आईपीएल में जब अपनी टीमों की तरफ से खेलने उतरे तो एक दूसरे को स्लेज करने से भी नहीं चूके। वहीं इस दौरान आईपीएल में कुछ ऐसे भी मुकाबले हुए, जब बात इतनी आगे तक बढ़ गई कि खिलाड़ियों के बीच जमकर कहासुनी भी हुई और कई बड़े विवाद भी हुए।
हम आपको आईपीएल की दो ऐसी ही घटनाओं के बारे में बताएंगे जब दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के बीच आईपीएल में विवाद हुआ।
2.विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान में हुई कहासुनी
गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच मैदान में हुई ये कहासनी आईपीएल के सबसे बड़े विवादों में से एक है। हर कोई इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच हुए इस झगड़े से हैरान था। ये वाकया कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एक ग्रुप मैच के दौरान हुआ था। एक गलत शॉट खेलकर कोहली आउट हो गए और गौतम गंभीर ने उसके बाद उनसे कुछ कहा। कोहली ने उसका जवाब तुरंत दिया और फिर दोनों के बीच काफी कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ता देख मैदान में मौजूद कुछ खिलाड़ियों ने दोनों को अलग कराया लेकिन तब तक बात काफी आगे बढ़ चुकी थी।