1.हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ा
इस विवाद में तो बात हाथापाई तक पहुंच गई थी और ये वाकया आईपीएल के पहले ही सीजन में हुआ था। 25 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के तब के कप्तान हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के गेंदबाज एस श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था। तस्वीरों में देखा जा सकता था कि श्रीसंत रोते हुए भी नजर आ रहे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई इंडियंस की हार के बाद श्रीसंत ने हरभजन सिंह से कहा था कि ‘हार्ड लक’, जिसकी वजह से हरभजन सिंह अपना आपा खो बैठे और श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद हरभजन सिंह को पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया। इसके अलावा बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने भी उन्हें 5 वनडे मैचों के लिए बैन कर दिया।
Edited by सावन गुप्ता