भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने होने वाले घरेलू सत्र 2017-18 में मैचों का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम सितंबर से दिसम्बर तक ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ 23 अन्तर्राष्ट्रीय घरेलू मैच खेलेगी, जिसमें 3 टेस्ट, 11 वनडे और 9 टी-20 मुकाबले शामिल होंगे। बीसीसीआई ने होने वाले घरेलू सत्र में दो नए स्टेडियम बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम (असम) और ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, त्रिवेंद्रम (केरल) में टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय मैचों की मंजूरी दे दी है। भारतीय टीम के घरेलू सत्र की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के दौरे से होगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम सितंबर-अक्टूबर में 5 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने आएगी, ये मैच चेन्नई, बेंगलुरु, नागपुर, इंदौर और कोलकाता में होंगे। उसके बाद न्यूज़ीलैंड टीम 3 वनडे (पुणे, मुंबई और कानपूर)और 3 ही टी-20 (दिल्ली, कटक और राजकोट) मैच खेलने के लिए अक्टूबर-नवम्बर में भारत आएगी। घरेलू सत्र के अंत में श्रीलंकाई टीम टेस्ट मैच सहित पूरे दौरे के लिए भारत आएगी। भारत और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट (कोलकाता, नागपुर और दिल्ली), 3 वनडे (धर्मशाला, मोहाली और वाइजैग) और 3 ही टी20 अन्तर्राष्ट्रीय (त्रिवेंद्रम, इंदौर और मुंबई) खेले जायेंगे। यह दूसरा मौका होगा जब भारतीय टीम अपने एक घरेलू सत्र में 20 अधिक मुकाबले खेलेगी। इससे पहले साल 2016-17 में 13 टेस्ट, 8 वनडे और 3 टी-20 मैचों के साथ कुल 24 मैच खेले थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के टूर्स और फिक्सचर्स कमेटी की बैठक के बाद कार्यकारी सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी ने घरेलू सीजन को लेकर कहा कि हमने अभी तीनों सीरीज के तारीको का ऐलान नहीं किया है। इसका कारण पूर्वी भारत से लेकर उत्तर भारत तक होने वाले दुर्गा पूजा और दीपावली जैसे त्यौहारों को माना गया है, लेकिन इन सभी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए हम जल्द ही तारीखों की घोषणा कर देंगे। बीसीसीआई अधिकारी चौधरी ने नए स्टेडियम की जानकारी देते हुए कहा कि बीसीसीआई ने ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, त्रिवेंद्रम में श्रीलंका के खिलाफ एक टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेलने की अनुमति दे दी है। यह मैच दिसम्बर में खेला जाएगा साथ ही बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम (असम) में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेला जायेगा। मैच से पहले इन दोनों मैदानों का मुआयना करने के लिए बीसीसीआई और आईसीसी अपने अधिकारियों को भेजेगी। यह सिर्फ औपचारिकता भरा मुआयना होगा क्योंकि दोनों नए मैदान पूरी तरह से अपना पहले मैच का आयोजन करने के लिए तैयार हैं।