IPL में नई टीमों की नीलामी जुलाई महीने में हो सकती है

हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 संस्करण का समापन अभी नहीं हुआ है, वहीं कई लोगों की निगाहें 2022 सीज़न पर भी हैं। अगले साल दो नई टीमों को जोड़ा जाना तय है, जिससे आईपीएल 10 टीमों का टूर्नामेंट बन जाएगा। 2014 के बाद से टी20 टूर्नामेंट आठ टीमों के साथ ही खेला जा रहा है। वास्तव में यह देखना दिलचस्प होगा कि नई टीमों के जुड़ने का क्या परिणाम होगा। जुलाई में दो नई टीमों को जोड़ा जा सकता है।

इच्छुक पार्टियों को निश्चित रूप से अपनी रणनीतियों को जल्द ही अंतिम रूप देने की जरूरत है क्योंकि नई फ्रेंचाइजी की नीलामी नजदीक है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई आईपीएल 14 के दूसरे चरण से पहले दो टीमों की बिक्री पूरी करने की योजना बना रहा है, शायद जुलाई में ही, अन्य इच्छुक पार्टियों के पास कुछ संकेत भी हैं कि अंतिम कीमत क्या हो सकती है।

टीम खरीदने के इच्छुक फर्म के एक सीईओ ने कहा कि हम समझते हैं कि निविदा अगले महीने मंगाई जाएगी, हम काफी समय से इसका इंतजार कर रहे हैं। हमें आश्चर्य नहीं होगा अगर 250 मिलियन आधार मूल्य है।

आईपीएल 2022 में एक बड़ी नीलामी भी होगी जिसमें टीमों को पूरी तरह से सुधार के दौर से गुजरना होगा। इसलिए आईपीएल अनुबंध हासिल करने के इच्छुक क्रिकेटरों को अपने आगामी टी20 असाइनमेंट में अपनी छाप छोड़नी चाहिए। दो नई फ्रैंचाइजी के आने से खिलाड़ियों के पास निश्चित तौर पर दांव पर लगाने के बेहतर मौके होंगे।

फ़िलहाल बीसीसीआई का लक्ष्य आईपीएल के इस साल के सीजन वाले मैचों का आयोजन कराना है। यूएई में आईपीएल के कुल 31 मुकाबले खेले जाने हैं। कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस बार मई में टूर्नामेंट बीच में स्थगित कर दिया गया था। अब इसे फिर से सितम्बर में शुरू किया जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now