श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की जगह दिल्ली कैपिटल्स में 2 नए खिलाड़ी शामिल

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने मुंबई के ऑलराउंडर शम्स मुलानी को अक्षर पटेल की जगह अल्पकाल के लिए टीम में शामिल किया है। जिन्होंने अपने प्री-सीजन क्वारंटीन के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए थे। आईपीएल के नियमों के अनुसार पूरी तरह से जब तक कोई खिलाड़ी रिकवर नहीं होता, तब तक कम समय के लिए अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है। इसका सीधा अर्थ यही है कि जब तक अक्षर पटेल पूरी तरह से रिकवर होकर नहीं आएँगे, मुलानी टीम का हिस्सा रहेंगे।

नियम के अनुसार अक्षर पटेल फिट होकर वापस आते हैं, तब भी मुलानी अन्य किसी टीम का हिस्सा आईपीएल के इस सीजन में नहीं हो सकते। दिल्ली ने कर्नाटक के दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज, अनिरुद्ध जोशी को उनके मूल कप्तान श्रेयस अय्यर के स्थान पर साइन किया है। अय्यर हाल ही में समाप्त हुई भारत-इंग्लैंड श्रृंखला के पहले वनडे के दौरान चोटिल होने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

24 वर्षीय मुलानी बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर और एक कठिन बाएं हाथ के बल्लेबाज अक्षर की भूमिका के लिए एक समान प्रतिस्थापन है। हालांकि वह कुछ वर्षों से मुंबई की घरेलू टीम के साथ हैं। वह 10 प्रथम श्रेणी मैच, 30 लिस्ट ए गेम और 25 टी20 खेल चुके हैं लेकिन आईपीएल में उनका यह पहला करार होगा।

दूसरी तरफ अनिरुद्ध जोशी की बात की जाए, तो उनका यह आईपीएल में तीसरा अनुबंध होगा। इससे पहले वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।

दिल्ली कैपिटल्स इस बार युवा कप्तान ऋषभ पन्त की कप्तानी में खेल रही है। टीम में कुछ धाकड़ सीनियर खिलाड़ी भी मौजूद हैं। पहला दिल्ली ने चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी दिग्गज टीम को हराया था। देखना होगा कि इस बार टीम कहाँ तक पहुँच पाती है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma