चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम से हर सीजन बेहतरीन खेल की उम्मीद होती है और टीम इस उम्मीद पर खरा भी उतरती है। इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का प्रदर्शन बिलकुल अलग ही नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे कोई नई टीम खेल रही है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अंक तालिका में भी सबसे नीचे है। मैच दर मैच खराब खेल के चलते ही इस टीम की ऐसी हालत हुई। हालांकि इस साल टूर्नामेंट में शुरुआत चेन्नई ने जीत के साथ की लेकिन बाद में बाकी टीमों के साथ खेल खराब रहा।
महेंद्र सिंह धोनी की अनुभवी कप्तानी भी कोई काम नहीं आई और देखते ही देखते लगभग हर टीम के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स को हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के दर्शकों को भी अपनी टीम के इस प्रदर्शन से मायूसी मिली होगी। किसी भी टीम के दर्शक को इस तरह के खेल से निराश होना पड़ता है। ऐसा भी नहीं कह सकते कि टीम के पास खिलाड़ी नहीं है। अनुभव और युवा खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण इस टीम में है लेकिन वह सामूहिक प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। इस कमी के कारण ही चेन्नई सुपरकिंग्स को लगातार पराजय का सामना करना पड़ा है। इस आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दो ऐसा अनचाहे आंकड़े अपने नाम किये हैं, जो पहले कभी नहीं किये। चेन्नई सुपरकिंग्स के नाम दो ऐसे अनचाहे रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं जिनके बारे में यहाँ जिक्र किया गया है।
यह भी पढ़ें: चेन्नई की हार को लेकर स्टीफन फ्लेमिंग की बड़ी प्रतिक्रिया
चेन्नई सुपरकिंग्स के 2 अनचाहे रिकॉर्ड
पहली बार 10 विकेट से हार
चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल के इतिहास में पहले कभी 10 विकेट से किसी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ शारजाह में उनके साथ ऐसा हुआ है। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। पिछली बार 9 विकेट से हार उनका रिकॉर्ड था जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही था। चेन्नई के लिए यह बड़ा झटका है।
पहली बार आईपीएल प्लेऑफ़ से बाहर
चेन्नई सुपरकिंग्स एकमात्र टीम है जो आईपीएल 2020 से पहले हर बार प्लेऑफ़ में पहुंची थी। इस बार वह प्लेऑफ़ से बाहर हो गई है और तालिका में सबसे निचले स्थान पर है। चेन्नई सुपरकिंग्स का प्लेऑफ़ अभियान पहली बार समाप्त हुआ है। ऐसा किसी ने नहीं सोचा होगा कि इस टीम के साथ यह होगा। काफी खराब टूर्नामेंट चेन्नई के लिए रहा है।