टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 900 से ज्यादा रन बनाने वाली 2 टीमें

टेस्ट क्रिकेट में केवल दो ही टीमें ऐसा कर पाई हैं
टेस्ट क्रिकेट में केवल दो ही टीमें ऐसा कर पाई हैं

श्रीलंका

उस मुकाबले का स्कोर कार्ड इस प्रकार है
उस मुकाबले का स्कोर कार्ड इस प्रकार है

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने ये कारनामा भारतीय टीम के खिलाफ किया था। 2 अगस्त 1997 को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने भारत के खिलाफ 6 विकेट पर 952 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी। टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में ये सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है।

भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 537 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी। जवाब में श्रीलंका ने 952 रन बना दिए थे। श्रीलंका की तरफ से सनथ जयसूर्या ने 340 रनों की मैराथन पारी खेली थी, वहीं रोशन महानमा ने 225 रन बनाए थे। हालांकि ये मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर ने 143 रन बनाए थे और उस वक्त टीम के कप्तान वही थे। उनके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी शतकीय पारियां खेली थी।

Quick Links