2 रोमांचक मैच जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में टाई हुए

टाई टेस्ट
टाई टेस्ट

# भारत vs ऑस्ट्रेलिया (18-22 सितम्बर, 1986)

भारत vs ऑस्ट्रेलिया
भारत vs ऑस्ट्रेलिया

1986 में ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा किया जिसका पहला मैच मद्रास (चेन्नई) में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया एवं डीन जोन्स (210) के शानदार दोहरे शतक और डेविड बून (122) एवं कप्तान एलन बॉर्डर (106) के शतकों की मदद से 574/7 का विशाल स्कोर बनाकर पहली पारी घोषित की।

भारतीय टीम ने पहली पारी में कप्तान काहिल देव (119) के शतक और रवि शास्त्री, क्रिस श्रीकांत एवं मोहम्मद अज़हरुद्दीन के अर्धशतकों की मदद से 397 रन बनाये और ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 170/5 के स्कोर पर घोषित की, जिसमें सबसे ज्यादा 49 रन डेविड बून ने बनाये।

भारत को जीत के 348 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला, लेकिन सुनील गावस्कर के 90 और मोहिंदर अमरनाथ के 51 रनों की मदद से मेजबान टीम का स्कोर एक समय 251/3 था और जीत की संभावनाएं बढ़ गई थी। हालाँकि ऑस्ट्रेलिया ने यहाँ से वापसी की, लेकिन फिर भी 331/6 के स्कोर पर भारत का पलड़ा भारी लग रहा था। यहाँ से अगले 16 रनों में भारतीय टीम ने अपने चार विकेट गँवा दिए और उनके 347 रनों पर ऑल आउट होने से मैच टाई हो गया। रवि शास्त्री ने 48 रनों की नाबाद धुआंधार पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने के कारण वह टीम को जीत नहीं दिला सके।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले ग्रेग मैथ्यूज ने दूसरी पारी में भी 5 विकेट लिए। उनके अलावा रे ब्राइट ने भी भी दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। डीन जोन्स को उनके दोहरे शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़