2 मौके जब क्रिकेट मैच की एक पारी में 1000 से ऊपर रन बने

2 मौके जब प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1000 से ऊपर रन बने
2 मौके जब प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1000 से ऊपर रन बने

1107 (विक्टोरिया vs न्यू साउथ वेल्स, 1926)

विक्टोरिया - 1107
विक्टोरिया - 1107

1926 में 24 से 29 दिसंबर तक मेलबर्न में खेले गए प्रथम श्रेणी मैच में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ विक्टोरिया ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ा और एक पारी में 1107 रन बना दिए, जो आज भी एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का विश्व रिकॉर्ड है। न्यू साउथ वेल्स ने पहले खेलते हुए 221 रन बनाये, जिसके जवाब में विक्टोरिया ने बिल पोंसफोर्ड (352) के शानदार तिहरे शतक एवं जैक राइडर के 295 रनों की बेहतरीन पारी की मदद से 1107 रन बना दिए एवं 886 रनों की विशाल बढ़त हासिल की।

दूसरी पारी में न्यू साउथ वेल्स की टीम सिर्फ 230 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और विक्टोरिया ने एक पारी और 656 रनों के अंतर से मुकाबला जीत लिया, जो प्रथम श्रेणी में पारी के अंतर से जीत के मामले में तीसरी सबसे बड़ी जीत है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़