आईपीएल 2020 - वेस्टइंडीज के 2 खिलाड़ी जो इस सीजन सबसे तेज शतक लगा सकते हैं

आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल

जैसे-जैसे आईपीएल की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सभी टीमों की तैयारियां भी तेज होती जा रही हैं। सभी टीमें आईपीएल की तैयारियों में जुटी हुई हैं। आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है और पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।

आईपीएल में वेस्टइंडीज के भी कई बल्लेबाज खेलते हैं जो धुआंधार बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। इस सीजन भी कई कैरेबियाई खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा हैं। इनमें से कुछ प्लेयर ऐसे हैं जो कुछ ही गेंद में मैच का रुख पलट सकते हैं। वहीं कुछ प्लेयर शतक लगाने में भी माहिर हैं। आईपीएल में हर सीजन हमें शतक देखने को मिलते हैं। कोई ना कोई खिलाड़ी शतक जरुर लगाता है लेकिन चर्चा उस बल्लेबाज की ज्यादा होती है जो सबसे तेज शतक लगाता है।

ये भी पढ़ें: 3 ऑलराउंडर जो इस आईपीएल सीजन के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स साबित हो सकते हैं

आईपीएल में सबसे तेज शतक की अगर बात करें तो ये क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने 2013 के आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 30 गेंदों पर शतक जड़ दिया था। वहीं दूसरे नंबर पर यूसुफ पठान हैं जिन्होंने 2010 के सीजन में मात्र 37 गेंदों पर शतक लगाया था। इस आईपीएल सीजन भी कई ताबड़तोड़ शतक हमें देखने को मिल सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में वेस्टइंडीज के उन 2 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जो इस सीजन सबसे तेज शतक लगा सकते हैं।

2 कैरेबियाई प्लेयर जो इस आईपीएल सीजन सबसे तेज शतक लगा सकते हैं

2.आंद्रे रसेल - कोलकाता नाइट राइडर्स

आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल

केकेआर के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की बल्लेबाजी क्षमता से पूरी दुनिया वाकिफ है। रसेल अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं। पिछले 2 सीजन में हमें इसका बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला था।

रसेल अपने ताबड़तोड़ छक्कों के दम पर काफी धुआंधार पारी खेलते हैं। रसेल जब छक्का लगाते हैं तो एक दो नहीं बल्कि कई बेहतरीन छक्के मारते हैं।यही वजह है कि वो बेहद कम गेंदों पर ही काफी ज्यादा रन बना देते हैं।

हाल ही में केकेआर के मेंटर डेविड हसी ने कहा था कि अगर आंद्रे रसेल को 60 गेंद खेलने का मौका मिले तो वो दोहरा शतक भी लगा सकते हैं। इससे पता चलता है कि इस आईपीएल सीजन शायद उन्हें बैटिंग में प्रमोट किया जाए और अगर ऐसा हुआ तो निश्चित तौर पर हमें रसेल के बल्ले से धुआंधार शतक देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: 3 सलामी जोड़ी जो आईपीएल इस सीजन सबसे ज्यादा रन बना सकती है

1.क्रिस गेल - किंग्स इलेवन पंजाब

क्रिस गेल
क्रिस गेल

क्रिस गेल के नाम आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। गेल ने 013 के आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 30 गेंदों पर शतक जड़ दिया था। वहीं इस मुकाबले में उन्होंने टी20 इतिहास की सबसे बड़ी पारी (175 रन) भी खेली थी।

क्रिस गेल हर सीजन एक ना एक शतक जरुर लगाते हैं और इस सीजन भी वो सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता