IPL 2020 - टूर्नामेंट में 100 कैच पकड़ने वाले 2 विकेटकीपर

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां हमें हर एक विभाग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी देखने को मिलते हैं। आईपीएल में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज, सबसे बेहतरीन गेंदबाज, सबसे बेहतरीन फील्डर और सबसे बेहतरीन विकेटकीपर हमें देखने को मिलते हैं। इसी वजह से इस टूर्नामेंट में हर सीजन कई बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं।

आईपीएल में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के साथ एक विकेटकीपर की भी भूमिका काफी अहम होती है। अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के चलते इस टूर्नामेंट में विकेटकीपर खिलाड़ियों ने भी कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास को उठाकर देखा जाए, तो अपनी टीमों की जीत में विकेटकीपर बल्लेबाजों ने भी अहम भूमिका निभाई है और अपनी शानदार विकेटकीपिंग से भी टीम की जीत में योगदान दिया है।

ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल इतिहास में ओपनिंग भी की और नंबर 8 पर भी बल्लेबाजी की

आईपीएल के दौरान विकेटकीपिंग में जो भी रिकॉर्ड बने हैं, उनमें भारतीय खिलाड़ियों का नाम ही टॉप पर है। हम आपको इस आर्टिकल में आईपीएल के उन 2 दिग्गज विकेटकीपरों के बारे में बताएंगे जिन्होंने इस लीग में 100 कैच पकड़ने का कारनामा किया है।

आईपीएल में 100 कैच पकड़ने वाले 2 दिग्गज विकेटकीपर

2.एम एस धोनी

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

भले ही एम एस धोनी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दुनिया के नंबर एक विकेटकीपर हों लेकिन आईपीएल में 100 कैच लेने के मामले में वो दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने आईपीएल में अपने 100 कैच 13वें सीजन के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले के दौरान पूरे किए।

एम एस धोनी ने 195वें आईपीएल मैच में 100 कैच विकेटों के पीछे पूरे किए। हालांकि ओवरऑल रिकॉर्ड के मामले में वो दिनेश कार्तिक से आगे हैं। धोनी ने 195 मैचों में सबसे ज्यादा 139 शिकार आईपीएल में किए हैं। इनमें 100 कैच और 39 स्टंपिंग है।

ये भी पढ़ें: IPL 2020, Twitter Reactions - चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

1.दिनेश कार्तिक

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक का नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर खिलाड़ी के रूप में दर्ज है। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर समेत कई टीमों की ओर से आईपीएल खेला है। दिनेश कार्तिक आईपीएल में एक विकेटकीपर के रूप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ चुके हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान विकेट के पीछे कुल 103 कैच पकड़े हैं।

दिनेश कार्तिक आईपीएल के अपने 186 मैचों में कुल 133 शिकार अभी तक विकेटों के पीछे कर चुके हैं। उनके नाम 103 कैच और 30 स्टंपिंग दर्ज है।

Quick Links