दिलीप ट्रॉफी 2017: विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ग्रीन को लगे शुरुआती झटके, नायर ने सम्भाला

दिलीप ट्रॉफी 2017 के तीसरे दिन इंडिया ग्रीन ने 474 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टंप्स तक 2 विकेट पर 98 रन बनाए। समर्थ 46 और करुण नायर 46 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इंडिया रेड ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 307 रन बनाकर घोषित कर दी। प्रियांक पांचाल ने 133 और दिनेश कार्तिक 100 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इससे पहले कल के स्कोर 1 विकेट पर 19 रन से आगे खेलते हुए इंडिया रेड ने शानदार बल्लेबाजी की। राहुल सिंह (54) के रूप में दूसरा विकेट गिरने के बाद प्रियांक पांचाल और दिनेश कार्तिक ने मोर्चा सम्भालते हुए इंडिया ग्रीन के फील्डरों को मैदान के चारों तरफ दौड़ाया और कमजोर गेंद्बों पर खूब चौके लगाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 181 रनों की साझेदारी की। कार्तिक का शतक पूरा होने के बाद 307 रनों पर पारी घोषित कर इंडिया ग्रीन को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया गया। पहली पारी में 3 विकेट लेने वाले मुरली विजय ने दूसरी पारी में भी 2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ग्रीन की शुरुआत खराब रही और कर्ण शर्मा ने मुरली विजय को 13 रनों के निजी स्कोर पर चलता किया। इसके बाद प्रशांत चोपड़ा को भी कर्ण शर्मा ने शून्य पर पवेलियन लौटा दिया। मुश्किल में फंसी इंडिया ग्रीन को करुण नायर (46*) और समर्थ (46*) ने बचाने की कोशिश करते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक 98 रन तक लेकर गए। कर्ण शर्मा ने पहली पारी की तरफ एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर

इंडिया रेड: 323/10, 307/2 पारी घोषित

इंडिया ग्रीन: 157/10, 98/2