#10 क्रिकेट में अलग-अलग तरह से योगदान बरकरार
क्रिकेट से रिटायर होने के बाद भी ये दोनों भारतीय क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। सौरव गांगुली फिलहाल बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं और भारतीय क्रिकेट एक तरह से उनके हाथ में है। वहीं राहुल द्रविड़ ने अपनी कोचिंग में भारतीय अंडर 19 टीम को 2018 वर्ल्ड कप में जीत दिलाई और साथ ही वह एक समय इंडिया ए के भी कोच थे। फिलहाल राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के हेड कोच हैं।
लेखक का निजी विचार - मैं अपने आप को काफी खुशकिस्मत मानता हूँ कि राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के करियर के हर आयाम को मैंने देखा है और एक समय में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इनके अलावा सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंदर सहवाग और अनिल कुंबले को एक साथ खेलते देखना किसी भी क्रिकेट प्रेमी के लिए ज़िन्दगी भर के तोहफे के समान है। शायद इसी कारण से भारतीय क्रिकेट के उस दौर को सुनहरा दौर कहते हैं।