राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के टेस्ट डेब्यू के 26 साल - 10 यादगार लम्हें जो फैन्स कभी भूल नहीं पाएंगे

राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली - 20 जून 1996 टेस्ट डेब्यू
राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली - 20 जून 1996 टेस्ट डेब्यू

#2 1999 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ जबरदस्त साझेदारी

1999 के विश्व कप में भारत अपने पहले दो मैच हार चुका था और अगले राउंड में जाने के लिए बाकी तीनों लीग मैच जीतने जरूरी थे। श्रीलंका के खिलाफ टांटन में भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा और सदगोपन रमेश के रूप में पहला विकेट जल्दी गिर गया।

यहाँ ओपनर गांगुली का साथ देने आये राहुल द्रविड़ और उसके बाद जो हुआ वो इतिहास है। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 318 रन जोड़ दिए और श्रीलंका को मैच से बाहर कर दिया। गांगुली ने 183 और द्रविड़ ने 145 रनों की पारी खेली और भारत ने 373/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंका के पास इसका कोई जवाब नहीं था और वो 157 रनों से मैच हार गए।

Quick Links