वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय बोर्ड ने अभी से कमर कस ली है। ये वर्ल्ड कप भारत में ही होना है और इसी वजह से बीसीसीआई (BCCI) चाहती है कि भारत अपनी सरजमीं पर ये वर्ल्ड कप अपने नाम करे और इतिहास को दोहराए। इसके लिए बोर्ड ने अभी से 20 खिलाड़ियों की एक लिस्ट तैयार कर ली है और इन्हें ही वर्ल्ड कप के दौरान मौका मिल सकता है। बीसीसीआई ने फैसला किया है कि इन्हीं 20 खिलाड़ियों को रोटेट किया जाएगा ताकि इनकी वर्ल्ड कप की तैयारी काफी अच्छी तरह से हो सके।
दरअसल नए साल के पहले दिन बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग हुई। इसमें हेड कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा और एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण भी मौजूद रहे। मुंबई के एक होटल में करीब चार घंटे तक ये मीटिंग चली और इस दौरान कई अहम फैसले लिए गए। बीसीसीआई प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस मीटिंग में हिस्सा लिया।
बीसीसीआई की बैठक में लिए गए कई फैसले
क्रिकबज्ज में छपी खबर के मुताबिक बीसीसीआई के एक सोर्स ने मीटिंग को लेकर जो जानकारी दी है उसके मुताबिक,
ये मीटिंग काफी अच्छी साबित हुई। इसमें पिछले परफॉर्मेंस का रिव्यू किया गया और आगे के इवेंट्स के लिए बेहतर प्लानिंग की गई। इसमें वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी शामिल है। हम इंटरनेशनल क्रिकेट को ज्यादा महत्व देंगे और साथ ही में ये भी देखेंगे कि आईपीएल पर भी असर ना पड़े। खिलाड़ियों की उपलब्धता, वर्कलोड मैनेजमेंट और फिटनेस को लेकर भी मीटिंग में चर्चा हुई। ये फैसला लिया गया कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी आईपीएल 2023 में हिस्सा लेने वाले कुछ खिलाड़ियों के फिटनेस के ऊपर नजर रखेगी और आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर काम करेगी। इसके अलावा अब सेलेक्शन के लिए यो-यो टेस्ट भी पास करना होगा। बोर्ड फिटनेस को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है।
