साल 2008 अंडर-19 वर्ल्डकप जीतने वाली भारतीय टीम: आजकल कहाँ हैं सभी खिलाड़ी?

तरुवर कोहली

यूँ तो तरुवर कोहली मध्यक्रम के बल्लेबाज़ हैं, लेकिन अंडर-19 वर्ल्डकप में उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ी की थी। टूर्नामेंट में कोहली ने 3 पचासे भी जड़े थे। 43 के करीब औसत से तरुवर ने 218 रन बनाये थे। मौजूदा समय में वह पंजाब की तरफ से खेल रहे हैं। उनकी फॉर्म उतनी ठीक नहीं रही है, ऐसे में उन्हें अभी टीम अपनी जगह पक्की करनी है। अभिनव मुकुंद अभिनव मुकुंद का नाम भारतीय क्रिकेट में काफी जाना पहचाना है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने तमिलनाडु, दक्षिण क्षेत्र, भारत ए और शेष भारत के लिए काफी रन बनाये हैं। मुकुंद को भारतीय टीम में साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलने को मिला था। लेकिन खराब फॉर्म के बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। मुकुंद का इस साल घरेलू स्तर पर प्रदर्शन अच्छा रहा है। ऐसे में वह लम्बे प्रारूप में टीम में दोबारा जगह पा सकते हैं। साल 2008 के अंडर 19 वर्ल्डकप में मुकुंद उन तीन खिलाड़ियों में से एक हैं। जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। श्रीवत्स गोस्वामी श्रीवत्स गोस्वामी साल 2008 के वर्ल्डकप में भारतीय टीम के विकेटकीपर थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने 6 पारियों में 152 रन भी बनाये थे। उसके बाद उन्हें आईपीएल में आरसीबी से खेलने का मौका मिला था। आईपीएल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्हें विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा और रविन्द्र जडेजा के बजाय अंडर-23 प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया था। लेकिन गोस्वामी का करियर लगातार अच्छा नहीं चला और वह बड़े स्तर पर मौका नहीं पा सके। फ़िलहाल वह बंगाल की तरफ से खेलते हैं। मनीष पाण्डेय मनीष पाण्डेय के लिए साल 2008 यादगार नहीं रहा था। उन्हें अंडर 19 वर्ल्ड कप में निचले क्रम पर बल्लेबाज़ी का मौका मिला था। पहले सीजन में वह मुंबई इंडियंस में थे बाद में 2009 में वह आरसीबी में आये। जहां वह आईपीएल में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। कर्नाटक की तरफ से खेलने वाले नैनीताल में पैदा हुए इस क्रिकेटर को आईपीएल में पुणे वारियर और अब कोलकाता की तरफ खेलने का मौका मिला है। वह लगातार अच्छा खेल रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

Edited by Staff Editor