इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ 2012 में जीती टेस्ट सीरीज को श्रेष्ठ बताया है। उन्होंने कहा कि भारत दौरे पर जीती गई वह सीरीज बेस्ट कही जा सकती है। इसके अलावा उन्होंने उस सीरीज में अपने प्रदर्शन को लेकर सन्देश दिया कि सिर्फ स्पिनर ही नहीं, तेज गेंदबाज भी भारतीय परिस्थतियों में खुद को साबित कर सकते हैं। पीटीआई से बातचीत में एंडरसन ने कहा कि जब हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रहे थे उस वक्त वे नम्बर एक थे और भारत के खिलाफ यही है। 2012 में भारत के खेली गई सीरीज मेरे लिए श्रेष्ठ है। तेज गेंदबाज के रूप में जब आप भारत जाते हो तो सभी कहते हैं कि स्पिनरों को मदद मिलेगी। आप लोगों को यह दिखाकर साबित कर सकते हो कि तेज गेंदबाज भी उन परिस्थितियों में सफल हो सकते हैं। इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि वह सीरीज मुझे गौरवान्वित करने वाली थी। आप हमेशा श्रेष्ठ के खिलाफ खेलते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हो। यही बात मुझे प्रेरणा देती है और प्रदर्शन करने के लिए धकेलती है। गौरतलब है कि 2010 में भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम ने भारत को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था। एंडरसन ने इसमें अपना अहम योगदान दिया था। हालांकि जीत के सूत्रधार उनके दो स्पिनर मोंटी पानेसर और ग्रेम स्वान रहे थे लेकिन जेम्स एंडरसन ने भी 4 मुकाबलों में 12 विकेट अपने नाम किये थे। वे इंग्लैंड के लिए अब तक 138 टेस्ट मैच खेलकर 540 विकेट झटक चुके हैं। इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1 अगस्त से शुरु होगी। वनडे सीरीज इंग्लैंड ने जीती थी, जबकि उससे पहले टी20 सीरीज में भारत को जीत मिली थी। अब देखना है कि इस बार टेस्ट सीरीज का परिणाम क्या रहता है।