रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की गैर मौजूदगी में मुम्बई की टीम को सम्हालने का काम किया अभिषेक नायर ने । मुंबई ने एक रोमांचक क्वार्टर फाइनल में हैदराबाद को 30 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के हीरो भी ऑलराउंडर और मैन ऑफ द मैच अभिषेक नायर रहे । उन्होंने मैच में 100 रन देकर 9 विकेट लिये इतना ही नहीं बल्कि टीम की जीत में बल्ले से भी अपना दम दिखाते हुए अर्धशतक जड़ा। यह उनके 11 साल के फर्स्ट क्लास करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। खिलाड़ी ने पहली पारी में शानदार अर्धशतक भी लगाया था। मैच के अंतिम दिन हैदराबाद की टीम 232 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 201 रन पर ऑलआउट हो गई।
Edited by Staff Editor