2016-17 रणजी ट्रॉफी क्वार्टर-फाइनल के 5 बेहतरीन प्रदर्शन

aa-Cover-cql75fdcc8r8fmd6a2h40qsps0-20161226050059.Medi
#1 समित गोहेल
Ad
_02a151a4-cc2f-11e6-b3cb-dcd306bf19b8

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए मैच में गुजरात के ओपनर समित गोहेल ने 117 साल पुराने रिकार्ड को तोड़ा डाला। रणजी क्वार्टर फाइनल मैच में गुजरात की ओर से खेलते हुए नाबाद 359 रन बनाए। समित इस मैदान पर फर्स्ट क्लास मैच में ओपनर के तौर पर एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इसके साथ ही 26 साल के गोहेल वश्व स्तर पर किसी भी फर्स्ट क्लास मैच में ऐसे पहले ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होने नाबाद 359 रन बनाए। इसी मैच में समित ने 117 साल पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया। समित गोहेल से पहले साल 1899 में इंग्लिश काउंटी टीम सरे के ओपनर बॉबी अबेल ने समरसेट के खिलाफ 357 रनों की पारी खेली थी और नाबाद लौटे थे। अब समित ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। गुजरात रणजी टीम की ओर से साल 2016 से पहले कभी भी ट्रिपल सेंचटुरी नहीं लगी थी। गोहेल ने 723 गेंदों पर ये स्कोर खड़ा किया, जिसमें उन्होंने 45 चौके और एक छक्का जड़ा। गुजरात अपनी दूसरी पारी में 641 रन पर ऑल आउट हुआ और ओडिशा के सामने जीत के लिए 706 रन का विशाल लक्ष्य रखा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications