CPL 2016: कप्तान गप्टिल ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स पर दिलाई आसान जीत

गयाना अमेजन वॉरियर्स ने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए कैरीबियाई प्रीमियर लीग के 10वें मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को आसानी से हरा दिया। पेट्रियट्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 108 रन का बनाए। जवाब में गयाना ने 22 गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में 22 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 43 रन की पारी खेलने वाले गयाना के कप्तान मार्टिन गप्टिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वॉरियर्स की टीम ने टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज की और अंक तालिका में अपने शीर्ष स्थान को मजबूत किया। वहीं पेट्रियट्स का खराब फॉर्म जारी है और वह पांच में से चार मैच हारकर संघर्ष कर कर रहा है। कमेंटेटरों द्वारा आलोचना करने वाली बेहद धीमी पिच पर पेट्रियट्स के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। उनकी टीम में लेंडल सिमंस (50) को छोड़कर कोई बल्लेबाज 20 रन के स्कोर भी नहीं छू पाया। गयाना के स्पिनरों ने बेहेतरीन गेंदबाजी करके पेट्रियट्स को 20 ओवर में 8 विकेट पर 108 रन के स्कोर पर रोक दिया। सिमंस ने 60 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। गयाना की तरफ से एडम जाम्पा ने चार ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके साथी स्पिनरों वीरासैमी पेर्मौल और स्टीवन जैकब्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया। जैकब्स ने नई गेंद संभाली और 4 ओवर में केवल 7 रन खर्च करते हुए एविन लेविस (4) को एलबीडब्लू आउट किया। पेर्मौल ने जोनाथन कार्टर (15) का शिकार किया। जाम्पा ने फाफ डू प्लेसिस (1), डेवोन थॉमस (9) और जेजे स्मट्स (0) के विकेट लिए। 109 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना को मार्टिन गप्टिल (43) और क्रिस लिन (34) ने जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया। हालांकि, गयाना इन दोनों के आउट होने के बाद गयाना को भी थोडा संघर्ष करना पड़ा क्योंकि उसका मध्यक्रम जल्दी-जल्दी आउट होने लगा। मगर सोहेल तनवीर (12*) ने स्टीवन जैकब्स (2*) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। पेट्रियट्स की और से सैमुअल बद्री, तबरेज शम्सी और स्मट्स ने 2-2 विकेट लिए।

App download animated image Get the free App now