जिस चीज का सभी को बेसब्री से इंतजार था, वो घड़ी भी आ गई है। जी हां हम आईसीसी द्वारा 2016 वर्ष में श्रेष्ठ खिलाड़ियों को दिए जाने वाले इनामों की घोषणा का जिक्र कर रहे हैं। आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सर गैरी सोबर्स ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड के जो रूट सबकी पसंद माने जा रहे हैं। क्रिकेटरों को 14 सितंबर 2015 से 20 सितंबर 2016 तक के 12 महीनों के समय में किए प्रदर्शन के आधार पर यह पुरस्कार दिया जाएगा। हालांकि आईसीसी ने आधिकारिक रूप से किसी खिलाड़ी को शॉर्ट लिस्ट नहीं किया है, जो रूट के अलावा किसी अन्य क्रिकेटर को इस ट्रॉफी के लिए चुनना थोड़ा मुश्किल होगा। आईसीसी द्वारा दिए गए 12 महीनों के समय में जो रूट ने 14 टेस्ट मैच खेलकर 55.30 की औसत से 1272 रन बनाए, जो किसी भी क्रिकेटर द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। वन-डे में 19 मैच खेलकर 10 अर्धशतक के साथ 941 रन बनाकर रूट यहां भी शीर्ष स्थान पर हैं। दोनों प्रारूपों में रूट ने 2213 रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट में रूट ने 141.86 की औसत से 11 पारियों में 349 रन बनाए हैं। रूट के अलावा ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने 1675 रन, स्टीव स्मिथ ने 1555 रन, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 1498 रन और इंग्लैंड के मोइन अली ने 852 रन बनाने के साथ 47 विकेट भी झटके हैं, और सभी आईसीसी वर्ष 2016 के श्रेष्ठ खिलाड़ी की दौड़ में हैं। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने इस दौरान 8 टेस्ट मैच खेलकर 451 रन बनाए तथा 10 वन-डे मैचों में 626 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पिछले वर्ष यह पुरस्कार जीता। जो रूट आईसीसी के टेस्ट और वन-डे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने के लिए पसंदीदा है, वहीं भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 8 टेस्ट मैचों में 48 विकेट लेकर आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार पाने की दौड़ में हैं। आईसीसी पुरस्कार 10 श्रेणियों के लिए दिए जाते हैं। इस वर्ष क्रिकेट इतिहास में पहली बार आईसीसी ने महिला टीम के लिए पुरस्कारों की घोषणा की, इसमें न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स ने वन-डे और टी20 दोनों प्रारूपों में अवार्ड जीतते हुए ऐसा करने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बनी।