2016 में भारतीय खिलाड़ियों की वनडे रेटिंग

ऑलराउंडर्स
allrounders

केदार जाधव 7.5/10 केदार जाधव भारत के लिए बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो रहे हैं। अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से वो अहम मौकों पर टीम के लिए विकेट निकाल रहे हैं। इसके अलावा निचले क्रम में जाधव अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं। खासकर कप्तान धोनी के बाद भारतीय टीम को जाधव जैसे खिलाड़ी की ही जरुरत है। हालांकि जाधव बल्लेबाजी में इस साल कुछ खास नहीं कर पाए और 4 पारियों में महज 90 रन ही बना सके। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 41 रन रहा। निचले क्रम में जाधव और पांडेय के खराब फॉर्म की वजह से कप्तान धोनी पर अतिरिक्त दबाव पड़ा। हार्दिक पांड्या 7/10 हार्दिक पांड्या ने इसी साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया है। उन्हें भारतीय टीम का ऐसा उभरता हुआ ऑलराउंडर माना जा रहा है जो आगे चलकर काफी नाम कमाएगा। ये साल हार्दिक पांड्या के लिए मिला-जुला रहा। उन्होंने कुछ मौैकों पर बेहतरीन गेंदबाजी की। वहीं उन्हें केवल 2 बार बल्लेबाजी का मौका मिला। कंधे में चोट की वजह से पांड्या इस साल केवल 4 मैच ही खेल पाए। अक्षर पटेल 7/10 अक्षर पटेल लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार कर रहे हैं। रवींद्र जाडेजा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए उन्हें अपनी बल्लेबाजी में और सुधार करने की जरुरत है। हालांकि उनकी गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है। इसकी झलक 2016 के आईपीएल सीजन में देखने को मिली, जहां अक्षर ने हैट्रिक विकेट भी लिया। रवींद्र जाडेजा 6/10 सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी के लिए ये साल कुछ खास नहीं रहा। जाडेजा ने साल 2016 में 5 वनडे मैचों में 3 विकेट चटकाए और महज 45 रन ही बना सके। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जाडेजा और अश्विन को आराम दिया गया। उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका दिया गया।