2017-18 रणजी ट्रॉफी: विराट कोहली और शिखर धवन दिल्ली की 40 सदस्यीय संभावित टीम में शामिल

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को 2017-18 रणजी सीजन के लिए दिल्ली की 40 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा इशांत शर्मा, ऋषभ पंत, गौतम गंभीर और उन्मुक्त चंद जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी टीम में हैं। टीम में एक अहम खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है और वो हैं तेज गेंदबाज परविंदर अवाना जो कि पिछले साल चिकुनगुनिया हो जाने की वजह से नहीं खेल पाए थे। इस साल उन्हे संभावित खिलाड़ियों में जगह नहीं मिली है जिससे परविंदर अवाना काफी निराश हैं। मीडिया से बातचीत में अवाना ने कहा कि 'पिछले साल चिकुनगुनिया की वजह से मैं काफी कमजोर हो गया था। इस साल मुझे एकदिवसीय और टी-20 के संभावितों तक में जगह नहीं मिली, किसी ने मुझसे बात तक नहीं की। मुझे दुख हो रहा है क्योंकि मैंने दिल्ली के लिए 10 साल क्रिकेट खेला है। मैं चाहता था कि टीम से बाहर करने से पहले मुझे अपनी फिटनेस साबित करने का मौका दिया जाता'। दिल्ली की 3 सदस्यीय चयन समिति ने कोच के.पी. भास्कर से सलाह-मशविरा कर 40 संभावित खिलाड़ियों को चुना। चयन समिति में अतुल वासन, हरि गिदवानी और रॉबिन सिंह थे। टीम के सभी संभावित खिलाड़ी रणजी सीजन से पहले प्री-सीजन कैंप में हिस्सा लेंगे। हालांकि चयनकर्ताओं ने कप्तान के नाम की घोषणा नहीं कि क्योंकि ये प्री सीजन कैंप है। कैंप के बाद चयनकर्ता 15 सदस्यीय टीम चुनेंगे जिसमें से कप्तान के नाम का ऐलान किया जाएगा। आपको बता दें 2017-18 के रणजी सीजन की शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी। नवंबर के आखिरी हफ्ते तक ग्रुप स्टेज के मैच खत्म हो जाएंगे। नॉकआउट मैच दिसंबर के पहले हफ्ते से शुरु होंगे और फाइनल मुकाबला 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक खेला जाएगा। दिल्ली के 40 संभावित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं। विराट कोहली, गौतम गंभीर, शिखर धवन, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत, प्रदीप सांगवान, उन्मुक्त चंद, नवदीप सैनी, मिलिंद कुमार, ध्रुव शोरे, जॉन्टी सिद्धू, मनजोत कालरा, मयंक रावत, मनन शर्मा, नीतीश राना, वरुण सूद, विकास टोकास, सुबोध भाटी, पुलकित नारंग, पवन सुयाल, सार्थक रंजन, कुलवंत खेरजोलिया, हिम्मत सिंह, किशीतीज शर्मा, आदित्य कौशिक, आकाश सुदान, शेले शौर्य, हर्ष त्यागी, तेजस बरोका, अर्जुन गुप्ता, दिनेश मोर, अनुज रावत, राजेश शर्मा, गौरव कुमार, विकास मिश्रा, सिमरजीत सिंह, विश्वास मलिक, कुनाल चंदेला, साहिल मल्होत्रा और सारंग रावत

Edited by Staff Editor