भारतीय मैदान हों और स्पिन का बोलबाला न हो ऐसा मुमकिन नहीं है। लेकिन भारत के मौजूदा स्पिनरों ने अपने आप को इस तरह तैयार किया है कि वो सपाट पिच पर भी बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं। निश्चित रूप से आर अश्विन और रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में इस समय की सबसे घातक स्पिन जोड़ी बन गई है। पहले एक सपोर्टिंग स्पिनर की तरह इस्तेमाल किए जाने वाले रविंद्र जडेजा पिछले कई मैचों में टीम की मुख्य ताकत के रूप में उभर कर आए हैं। उन्होंने अपनी गति, तकनीक और दिशा पर काफी काम किया है, जिसके चलते वो लगातार बल्लेबाजों को छकाने में कामयाब रहे हैं। यहां तक की भारतीय गेंदबाजी की सबसे बड़ी ताकत कहे जाने वाले अश्विन को भी जडेजा के बेहतर प्रदर्शन से मदद मिली है। जडेजा की विकेट चटकाने के काबीलियत के चलते अश्विन अपनी गेंदबादी में बेहतरीन प्रयोग कर उसे और धारदार बना रहे हैं। दुनिया के शीर्ष गेंदबाद अश्विन ने हर बड़े बल्लेबाज को परेशान किया है और ऑस्ट्रेलिया के लिए भी मुसीबत बन सकते हैं। ऐसे में कंगारुओं को इस घातक स्पिन जोड़ी से सबसे ज्यादा संभल कर रहना पडे़गा।