बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2017: 5 पहलुओं पर कंगारुओं को टीम इंडिया से रहना होगा होशियार

shami
#2 एशियाई मैदानों में लगातार हारने की इमेज को सुधारना

poor record

एशिया में ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। बल्कि, एशिया में खेले गए पिछले नौ टेस्ट मैचों में उसे लगातार हार ही झेलनी पड़ी है। पहले भारत ने 4-0 सफाया किया, फिर पाकिस्तान के हाथों 2-0 ऑस्ट्रेलिया को यूएई में करारी हार मिली और फिर श्रीलंका के धुरंधरों ने अपनी जमीन पर कंगारुओं को 3-0 से रौंदा। इस हिसाब से देखा जाए तो, स्टीव स्मिथ के दिमाग कहीं न कहीं एशिया में बेहतर प्रदर्शन का दबाव तो होगा ही। हालांकि ऑस्ट्रेलिया का बीता घरेलू सीजन काफी अच्छा रहा है और खिलाड़ी भी फॉर्मे में हैं। लेकिन भारतीय जमीन पर फॉर्म बरकरार रखने का दबाव सभी पर होगा। इस सीरीज में कप्तान स्मिथ को वॉर्नर के साथ मिलकर टीम की बल्लेबाजी का भार तो संभालना ही है. साथ ही उन्हें अपने देश को ये भा साबित करना है कि एशिया में ऑस्ट्रेलिया फिसड्ड नहीं है।

App download animated image Get the free App now