19 टेस्ट में अपराजित रहकर और लगातार 6 सीरीज जीतकर कोहली की टीम ने ये साबित कर दिया है कि वो टेस्ट क्रिकेट में कोई भी चुनौती का सामना कर सकती है। अगर भारतीय धुरंधर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की इस सीरीज में अविजत रहते हैं तो वो कंगारू टीम के रिकॉर्ड को तोड़ देंगें। ऑस्ट्रेलिया के नाम 2005-2008 तक खेले सभी टेस्ट में अपराजित रहने का रिकॉर्ड है। इसके अवाला भारतीय टीम की नजर एक और खास रिकॉर्ड पर होगी। अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इस बार भी भारत के नाम हुई , तो टीम इंडिया के पास एक ही समय में नौ खिताब मौजूद होंगे। भारत ने श्रीलंका (2015 में 2-1 से) को मात दी, दक्षिण अफ्रीका (2015 में 3-0 से) को हराया है, वेस्ट इंडीज (2016 में 2-0 से) को पटका, फिर न्यूजीलैंड पर 3-0 से जीत हासिल की, इंग्लैंड को 4-0 से रौंदा और अब बांग्लादेश को हराया। इसके अवाला पाकिस्तान (2007 में 1-0) और जिम्बाब्वे (2005 में 2-0) को भी भारत सीरीज में मात दे चुका है। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर सीरीज जीती, तो टीम इंडिया सभी टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ सीरीज जीत का रिकॉर्ड बना लेगी। एक बात तो तय है कि आने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज भारतीय टेस्ट टीम के लिए कई सुनहरे मौके लेकर आ रही है। जीत के जोश से लबालब मौजूदा इंडियन टीम इन सभी मौकों को बखूबी भुनाने के लिए तैयार है। तो बस कुछ ही दिनों बाद तैयार हो जाइए टेस्ट क्रिकेट की दिग्गज टीमों की भिड़ंत के लिए।