चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2017 से भारतीय क्रिकेट टीम नाम ले सकती है वापस

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) को धमकी दी है कि 2017 में इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफ़ी से टीम इंडिया अपना नाम वापस ले सकती है। बीसीसीआई इसलिए नाराज़ है क्योंकि आईसीसी ने बीसीसीआई को दुबई में हुई फ़ाइनेंस कमिटी की बैठक में नहीं बुलाया था। बीसीसीआई सचिव इस बैठक में आईसीसी की तरफ़ से नहीं बुलाए जाने से बेहद ख़फ़ा हैं, जिसके बाद उन्होंने अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्स्प्रेस को दिए एक बयान में आईसीसी पर जमकर भड़ास निकाली और चैंपियंस ट्रॉफ़ी से नाम वापस लेने की भी धमकी दे दी। ''कमिटी से बाहर करना हमारे लिए शर्मनाक है, यह ऐसी कमिटी है जहां सभी बड़े निर्णय लिए जाते है, फाइनेंस कॉमर्स से लेकर चीफ एग्जीक्यूटिव तक की तमाम मीटिंगस होती हैं, अगर इस कमिटी में भारत का कोई प्रतिनिधित्व करने वाला नहीं होगा तो यह हमारे लिए शर्मनाक है। ऐसा ही रहा तो हम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नही लेंगे, लेकिन अगर सब सही निर्णय लिए गए तो हमे ऐसा कदम उठाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी'' : अजय शिर्के आपके लिए ये जानना भी ज़रूरी है कि आख़िर पूरा मामला है क्या और किस बात को लेकर बीसीसीआई और आईसीसी के बीच इस तरह से ठन गई है। बीसीसीआई को इस साल 8 मार्च से 3 अप्रैल तक वर्ल्ड टी20 के आयोजन के लिए आईसीसी ने चार करोड़ 50 लाख डॉलर आवंटित किए थे और अब इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड को दी जाने वाली राशि में तीन गुना इज़ाफ़ा किया है। बीसीसीआई को यही बात नागवार गुज़री है, जिसके बाद बीसीसीआई के कई अधिकारी इस बात से हैरान हैं कि इंग्लैंड में 19 दिन चलने वाली प्रतियोगिता के लिए लागत में काफी इजाफा किया गया है जबकि उसे सिर्फ 15 मैचों की मेजबानी करनी है। जबकि भारत में वर्ल्ड टी20 27 दिन चला था और इस दौरान 58 खेले गए थे। चैंपियंस ट्रॉफ़ी की शुरुआत 1 जून 2017 को इंग्लैंड में होने वाली है, अब देखना ये है कि आईसीसी और बीसीसीआई के बीच ये तनातनी कब ख़त्म होती है। क्योंकि कोई भी क्रिकेट प्रेमी ये नहीं चाहेंगे कि भारत जैसी लोकप्रिय टीम इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो जाए।

Edited by Staff Editor