चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वे अपने पड़ौसी देश की टीम को किसी भी क्षेत्र में हल्के में नहीं लेंगे। उन्होने कहा कि वे अपन श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद भारतीय टीम का मुकाबला गुरुवार को एजबेस्टन में होगा। इसके बाद यहां से जीतने वाली टीम को द ओवल में फाइनल खेलना है। फिलहाल फाइनल की दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल मुकाबलों का इन्तजार करना होगा। एजेबेस्टन वही मैदान है जहां भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था। भारतीय कप्तान विराट कोहली को भरोसा है कि इस पिच पर टीम इंडिया एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब होगी। उन्होंने कहा "सुधार के लिए हमेशा मौका होता है। हम आपके गौरव पर आराम नहीं कर सकते।" भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि इंग्लैंड में वन-डे खेलने का फैक्टर भी टीम इंडिया को इस चैम्पियंस ट्रॉफी में अब तक सफलता दिलाने में सहायक रहा है। उनके अनुसार "शायद हम कितना सीमित ओवर क्रिकेट खेलते हैं, यह मायने रखता है इसलिए खिलाड़ी इन मुश्किल परिस्थतियों में और अधिक अनुभव प्राप्त कर रहे हैं।" भारतीय कप्तान ने अन्य एशियाई देशों द्वारा भी इंग्लैंड की परिस्थितियों में ढलने की तारीफ करते हुए कहा "कुछ टीमों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से इन परिस्थितियों में विपक्षी टीमों को चौंकाया है।" चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले हुए अभ्यास मैचों में भारतीय तीन ने एक मैच बांग्लादेश के साथ भी खेला था, इसमें टीम इंडिया ने उन्हें महज 84 रनों पर धराशायी कर दिया था। बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर सभी को चौंकाया था, इसके बाद इंग्लैंड के हाथों ऑस्ट्रेलिया को मिली पराजय से उनका सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो गया। वे पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में इस स्तर पर पहुंचे हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला मुकाबला देखना काफी दिलचस्प होगा।