देवधर ट्रॉफी में आज खेले गए मुकाबले में तमिलनाडु ने भारत 'A' को 73 रनों से हराकर पहली जीत का स्वाद चखा। पहले खेलकर तमिलनाडु ने भारत 'A' के सामने 50 ओवरों में 304 रनों का लक्ष्य रखा और उन्हें 230 रनों पर समेट दिया। इसके साथ ही तमिलनाडु के दो मैचों में 2 अंक हो गए हैं। इसके साथ ही यह टीम फाइनल में भी पहुंच गई, जहां उन्हें भारत 'B' से भिड़ना है। इससे पहले टॉस जीतकर तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसमें उनके ओपनर बल्लेबाज कौशिक गांधी और श्रीधर राजू ने पहले विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की। राजू 15 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर कौल द्वारा लपके गए। इसके बाद गांधी को भी ठाकुर ने 34 के निजी योग पर ऋषभ पन्त के हाथों झिलाया। इस समय टीम का कुल स्कोर 51 रन था। तीसरे विकेट के लिए दिनेश कार्तिक (93) और जगदीसन (71) ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को 200 पार पहुंचाया। कार्तिक को ठाकुर की गेंद पर मनदीप सिंह ने लपका, वहीँ जगदीसन को हार्दिक पांड्या की गेंद पर ऋषभ पन्त ने लपककर चलता किया। शंकर (23) को हरभजन ने बोल्ड किया। इन्द्रजीत ने नाबाद 36 रन बनाकर तमिलनाडु को 303 रन तक पहुंचा दिया। शार्दुल ठाकुर ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 'A' ने मयंक अग्रवाल के रूप में पहला विकेट 31 के स्कोर पर गंवाया। उन्होंने मोहम्मद की गेंद पर राजू को कैच थमाने से पहले 12 रन बनाए। इसके बाद अंबाती रायडु को 21 के निजी योग पर साई किशोर ने खुद की गेंद पर कैच कर अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई। इंडिया 'A' के दूसरे ओपनर बल्लेबाज मनदीप सिंह एक छोर पर खड़े रहे। उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी निभाई। पांड्या को मुरुगन अश्विन ने राहिल शाह के हाथों 36 के स्कोर पर वापस पवेलियन भेजा। इसके बाद मनोज तिवारी और ऋषभ पन्त के विकेट जल्दी ही गिर गए लेकिन मनदीप ने अपना अर्धशतक के बाद भी अभियान जारी रखा। कहीं से कोई सहयोग नहीं मिलने के बाद मनदीप पर दबाव बढ़ता रहा और वे 97 रन बनाकर साई किशोर की गेंद पर मोहम्मद के हाथों लपके गए। साई किशोर और वाशिंगटन सुन्दर ने निचले क्रम को जल्दी निपटाते हुए भारत 'A' की पूरी टीम को 44 ओवर और 4 गेंद में 230 रनों पर आउट कर मैच को 73 रनों से तमिलनाडु के नाम कर दिया। संक्षिप्त स्कोर तमिलनाडु: 303/6, (कार्तिक 93, शार्दुल ठाकुर 49/3) भारत 'A': 230/10 (मनदीप 97, राहिल शाह 37/3)