ICC Champions Trophy 2017: इन 5 वजहों से युवराज की जगह दिनेश कार्तिक को मौका मिलना चाहिए

पिच की हालत

इंग्लैंड की पिचें तेज गेंदबाजों को ज्यादा मददगार होती हैं। साथ ही टीम में आर जडेजा और आर आश्विन पहले से ही स्पिनर के रूप में टीम में हैं। ऐसे में युवराज बतौर स्पिन ऑलराउंडर नहीं शामिल हो सकते हैं। यद्यपि युवराज सिंह भले ही तेज गेंदबाजों को अच्छे से खेलते हैं, लेकिन स्विंग गेंदबाज़ी को झेलना उनके लिए कठिन साबित हो सकता है। खासकर पाकिस्तानी और दक्षिण अफ़्रीकी स्विंग गेंदबाजों को खेलना काफी कठिन साबित हो सकता है। ऐसे में कार्तिक को शामिल करना सही फैसला हो सकता है।